विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील मुख्यालय पर कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता ने सरकारी कार्यप्रणाली से परेशान होकर शनिवार को कड़ा कदम उठाने का ऐलान कर दिया। बताया जाता है कि आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे स्थित किरावली मुख्य बाईपास चौराहा पर सर्विस रोड़ पर बदहाली व अतिक्रमण है। भीषण बदबूदार दुर्गंधयुक्त जलभराव और गंदगी के कारण राहगीरों का निकलना दुश्वार है। वहीं दूसरी तरफ सब्जी मंडी में ठेल ढकेल वालों द्वारा बीच डिवाइडर पर किया जाने वाला अवैध अतिक्रमण, हालातों को विकराल कर देता है। बार एसोसिएशन किरावली के अधिवक्ता मोरध्वज सिंह इंदौलिया द्वारा अव्यवस्थाओं को लेकर 11 मार्च को एसडीएम किरावली को ज्ञापन सौंपा गया था। मौके पर एसडीएम, नायब तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी के दौरे के बावजूद हालातों में सुधार नहीं हुआ। शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचे मोरध्वज सिंह इंदौलिया ने अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए शिकायत पत्र दिया। मोरध्वज सिंह इंदौलिया ने कहा कि हाइवे की नालियां और नाले पूरी तरह चोक पड़े हैं। नालों का पानी सर्विस रोड पर बह रहा है। उसके घर के सामने नारकीय हालात हैं। बीमारियां पनप रही हैं। विगत में अनेकों बार ज्ञापन देने के बावजूद प्रभावी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। शीघ्र ही निर्णायक कदम नहीं उठाया गया तो अपने घर की चाबी एसडीएम किरावली को सौंपकर उन्हीं के चैंबर के सामने आमरण अनशन और भूख हड़ताल भी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।