विष्णु सिकरवार
आगरा। वाह शिक्षा विद स्वंत्रता सेनानी बनबारी लाल तिवारी की 27वीं पुण्य तिथि भदवार कालेज में मनेगी।
उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर सत्य देव पचौरी ने बताया है कि बाह क्षेत्र को अक्षर ज्ञानदे जो शिक्षा का प्रचार प्रसार देने वाले स्वर्गीय बनवारी लाल तिवारी की पुण्य तिथि उनके द्वारा स्थापित भदवार कालेज में मनती है। उन्हें क्षेत्र में अक्षर पुरुष के रूप में जाना जाता है।
कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9 बजे प्रतिमा स्नान और पुष्पांजलि दी जाएगी। इसके बाद प्रतिमा के सम्मुख ही उनके शताब्दी जयंती समारोह के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। बताते चलें एक जुलाई 2025को अक्षर पुरुष की सोवी वर्ष गांठ होगी। जिसके उपलक्ष में विद्यालय शताब्दी जयंती समारोह कराएगा।