किसान व मजदूरों का शोषण कर रही जैक्सन पावर कम्पनी

 

खेरागढ़ तहसील के घुशियाना गांव में लगे सोलर प्लांट पर मजदूरों का चार माह से वेतन नहीं दे रही कम्पनी भुखमरी के कगार पर मजदूर

विष्णु सिकरवार
आगरा। जिला आगरा के तहसील खेरागढ़ में कई वर्ष पहले घुशियाना गांव पर जैक्सन पावर कम्पनी लिमिटेड द्वारा सोलर प्लांट लगया गया था जिसमें किसानों की जमीन ली गई थी। जमीन लेते समय कम्पनी द्वारा कुछ किसानों का एग्रीमेंट किया गया था कि उनके परिवार से एक व्यक्ति को सोलर प्लांट पर नोकरी दी गयी है। एग्रीमेंट के अनुसार किसान सोलर प्लांट पर नोकरी करते चले आ रहे है लेकिन चार माह से सोलर प्लांट जैक्सन पावर कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा मजदूरों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन नहीं मिलने से मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है। चार मजदूरों ने वेतन न मिलने की शिकायत उपजिलाधिकारी खेरागढ़ से की है। मजदूरों का कहना है कि उनसे लगातार काम तो लिया जा रहा है लेकिन उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा। मजदूरों का आरोप है कि उनको काफी समय से जैक्सन पावर कम्पनी के अधिकारी उन्हें वेतन देने के लिए टालमटोल करते चले आ रहे हैं। लेकिन अब कुछ समय से तो अधिकारी फोन रिसीव तक नहीं कर रहे है। मजदूर देवेंद्र का कहना है कि उनको वेतन न मिलने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है उनसे अभी भी लगातार ड्यूटी कराई जा रही हैं लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा है। विजयबहादुर ने बताया कि चार महीने से वेतन न मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर कम्पनी ने जल्द भुगतान नहीं किया तो उक्त कर्मचारियों द्वारा जैक्सन पावर प्लांट पर ताला लगाकर अनसन आमरण अनशन किया जाएगा। मजदूर मानसिंह ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं अगर कम्पनी ने जल्द भुगतान नहीं किया तो सभी कर्मचारी किसानों के सहयोग से जैक्सन पावर प्लांट पर ताला लगाकर जब तक प्लांट को चालू करने करने दिया जाएगा जब पीड़ित कर्मचारियों के वेतन का हिसाब पूरा नहीं किया जाता।
कर्मचारी सतेंद्र ने बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी से शिकायत की है जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि मजदूरों का वेतन दिलाया जाएगा। अगर एक सप्ताह में मजदूरों के वेतन का जैक्सन पावर कम्पनी द्वारा हिसाब नहीं किया जाता हैं तो वह लोग उपभोक्ता फोरम व अन्य लीगल कार्यवाही करने के लिए आगे बढ़ेंगे। जैक्सन पावर कम्पनी लिमिटेड की शोभना पाल ने बताया कि मजदूरों के वेतन का मामला मेरे संज्ञान में आया है लेकिन पूरी तरह जानकारी नहीं है उच्चाधिकारियों बात करने के बाद मामले का निपटारा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें