
विष्णु सिकरवार
आगरा। मोतीगंज खाद व्यापार समिति द्वारा मोतीगंज गेट पर खाटू श्याम शोभायात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया। वही मंच बनाकर खाद व्यापार समिति ने पानी की व्यवस्था तथा प्रसाद वितरण भी किया गया। मोतीगंज खाद व्यापार समिति के अध्यक्ष रमन लाल गोयल ने कहा कि बाबा खाटू श्याम हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं जो उनके दर पर जाता है वह कभी निराश नहीं लौटता बाबा खाटू श्याम के दरबार में सब एक समान है। मनकामेश्वर मंदिर से बाबा खाटू श्याम की यात्रा शुरू की गई। जिसमें सैकड़ो की तादाद में बाबा खाटू श्याम भगवान के भक्तगण चल रहे थे तथा जगह-जगह यात्रा का स्वागत सत्कार किया जा रहा था। मंचों से बाबा खाटू श्याम की प्रसादी भी बांटी जा रही थी। बैंड बाजों की धुन पर बाबा खाटू श्याम जी के भजनों को सुनकर श्रद्धालु झूम रहे थे। पूरी शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह मंच लगाकर बाबा खाटू श्याम महाराज की शोभायात्रा का स्वागत अपने-अपने तरीके से किया जा रहा था। मोतीगंज खाद व्यापार समिति ने मोती गंद गेट पर मंच लगाकर फूल वर्षा कर पानी व प्रसादी बांटकर बाबा खाटू श्याम जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। बाबा खाटू श्याम हर किसी की मनोकामना पूर्ण करते हैं। सैकड़ो लोग बाबा खाटू श्याम जी को मानते हैं क्योंकि श्रद्धालुओं को बाबा खाटू श्याम जी वह देते हैं जो कहीं नहीं मिलता दिल में शांति अगर चाहिए तो बाबा खाटू श्याम जी आई। खाटू श्याम जी की शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सचिन गोयल श्याम कुमार गर्ग मोहित गर्ग विजन स्वरूप अग्रवाल डॉक्टर एसपी सिंह शालू अग्रवाल राकेश अग्रवाल पवन गोयल बॉबी अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे।