विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, बेरीकेडिंग, मंडी परिसर की उचित साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को विशेष निर्देश दिए
विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आगामी लोकसभा चुनाव -2024 की तैयारियों के दृष्टिगत नवीन मंडी स्थल, खेरागढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम नवीन मंडी स्थल के साइट प्लान को देखा,विधानसभा वार स्ट्रॉन्ग रूम, उनकी अवस्थिति, बेरीकेडिंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल, तथा रवानगी तथा वापसी की कार्य योजना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण नवीन मंडी परिसर की अभियान चलाकर उचित साफ सफाई, कूड़ा, झाड़ियों व मलबा को हटाने हेतु मंडी सचिव, संबंधित ईओ तथा एसडीएम खेरागढ़ को निर्देशित किया। नवीन मंडी की बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराने हेतु भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने रूट चार्ट के अनुसार संबंधित सड़क मार्ग की मरम्मत कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। स्टॉल,पेयजल,शौचालय, आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
रिजर्व पोलिंग पार्टी के ठहराव, साइनेज लगाने, एंट्री तथा एग्जिट प्वाइंट तथा सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
निरीक्षण में एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, एडीएम प्रशासन अजय कुमार सहित मंडी सचिव कमलेश कुमार व सभी संबंधित तहसीलों के एसडीएम मौजूद रहे।