नैमिष टुडे ब्यूरो
—————
बिजनौर ।मुरादाबाद मंडल में होली पर चुनावी हिंसा को देखते हुए अलर्ट,
संवेदनशील मुरादाबाद मंडल के जिलों में रखी जाएगी विशेष निगरानी,
डीआईजी मुनिराज ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के दिये निर्देश।पूर्व के चुनावी हिंसा में वांछितों की होगी गिरफ्तारी।
होली पर होने वाले आयोजनों की होगी दोबारा समीक्षा। मुनिराज ने त्योहार को लेकर होलिका दहन, जुलूस और मेला की जिलों से मांगी जानकारी।
मुरादाबाद मंडल डीआईजी मुनिराज ने रमजान , जुमे व ईद के अवसर पर कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही कहा है कि जिलों में शांति समितियों की बैठकें करने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धर्मगुरुओं से निरंतर संवाद व समन्वय बनाकर रखें। कहीं किसी प्रकार की समस्या होने की दशा में उसका समाधान समय से सुनिश्चित करा लिया जाए। इसके साथ ही रमजान व ईद के अवसर पर कहीं किसी नई परंपरा की अनुमति न प्रदान करने का कड़ा निर्देश भी दिया। रमजान 12 मार्च से हो चुके है।
डीआईजी मुनिराज ने सभी हर थाने पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर का अध्ययन कर उसके अनुरूप सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाए। अवांछित तत्वों के विरुद्ध कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाए। सभी संवेदनशील क्षेत्रों व हाट स्पाट की सूची बनाकर वरिष्ठ अधिकारी खुद उनका भ्रमण करें और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करें।
बीते वर्षों में हुए विवादों/घटनाओं की समीक्षा करने के साथ ही ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल के प्रबंध का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों, मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्रों व जुलुस मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित कराने के साथ ही ऐसे स्थानों पर नियमित गश्त भी कराई जाए। पोस्टर पार्टी का गठन कर जिलों में धार्मिक स्थलों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया।
प्रमुख स्थानों पर यूपी 112 की पीआरवी होगी मुस्तैद
डीआईजी मुनिराज ने कहा कि प्रमुख स्थानों पर यूपी 112 की पीआरवी मुस्तैद की जाए। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया की निरंतर निगरानी किए जाने के साथ ही विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित संदेशों व वीडियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। भ्रामक व झूठी सूचनाओं का खंडन करने के साथ ही गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।