शुरु हुई नैमिषारण्य की प्रसिद्ध 84 कोसी होली परिक्रमा

 

नैमिष टुडे
संवाददाता

मिश्रिख नैमिषारण्य सीतापुर के नैमिषारण्य की प्रसिद्ध 84 कोसी होली परिक्रमा का भव्य शुभारंभ हो गया है। इसमें कई प्रांतों से साधु-संत व श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज सिंह ने सात नोडल व सात सहायक नोडल अफसर नामित किए हैं। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राम आसरे सिंह को नैमिषारण्य से पड़ाव स्थल कोरौना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, उनके सहायक नोडल अफसर के रूप में बीडीओ मिश्रिख को तैनात किया गया है इसी तरह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रविशंकर गिरी कोरौना से पड़ाव स्थल हरैया हरदोई तक, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार देवगवां से मडरूवा, उपायुक्त श्रम रोजगार जितेंद्र कुमार मिश्रा मडरूवा से जरिगवां पड़ाव स्थल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह जरिगवां से नैमिषारण्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को नैमिषारण्य से कोल्हुवा बरेठी पड़ाव स्थल तक और बंदोबस्त अधिकारी संतोष कुमार को कोल्हुवा बरेठी से पड़ाव स्थल 11 मिश्रिख तक व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे वहीं, यह सभी नोडल अफसर सुपर नोडल अधिकारी नीतीश कुमार सिंह को 84 कोसी परिक्रमा व पंच कोसी परिक्रमा के शहरी क्षेत्र और जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति को ग्रामीण क्षेत्र की रिपोर्ट भेजेंगे पंच कोसी परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाएं संभालेंगे ये अधिकारी पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई व पेयजल का जिम्मा संभालने के लिए भी अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिसमें मिश्रिख ब्लॉक कार्यालय के पीछे से रेलवे लाइन तक अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी, रेलवे लाइन पार कर परिक्रमा मार्ग व कल्ली रोड होते हुए नहर चौराहे तक रेणुका यादव और नगर चौराहा हरदोई से परिक्रमा मार्ग मिश्रिख ब्लॉक कार्यालय तक शैलेंद्र कुमार दुबे व्यवस्था संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें