मेहंदी है रचने वाली… मेहंदी की रस्म के साथ सामूहिक विवाह समारोह शुरू

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा 22वॉ सर्वजातीय कन्याओं का दो दिवसीय सरल सामूहिक विवाह समारोह सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन महिला संगीत हुआ और कन्याओं के मेहंदी लगाई गई। मंगलवार को 12 कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार कराया जाएगा।
बल्केश्वर के महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में सोमवार दोपहर को महिलाएं एकत्र हुई और मांगलिक गीत गाए गए। कन्याओं के मेहंदी लगाते हुए उन्होंने गाया-मेहंदी लगाई सजना के नाम की। मेहंदी है रचने वाली…मेरी बन्नो की आएगी बरात…मेरी प्यारी बहिनया, बनेगी दुल्हनिया…गीत महिलाओं ने गाए और गीतों पर नृत्य भी किया। इस महिला संगीत में डौली अग्रवाल संगीता अग्रवास रूबी अग्रवाल रश्मि अग्रवाल मनीषा अग्रवाल नीतू बंसल शशी चौहान उर्मिल बंसल नेहा मीरा निहारिका सुमन शर्मा संध्या मित्तल नीरू गुप्ता कीर्ती अग्रवाल दिशा अग्रवाल रूपाली चौहान महिलाएं शामिल रहीं।
इसके अलावा कार्यक्रम अध्यक्ष केशव दत्त गुप्ता शाखा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई सचिव जतिन अग्रवाल यू डी शर्मा जितेन्द्र बंसल प्रशांत मुकेश प्रदीप अनिल नरेन्द्र गुप्ता उमेश बंसल मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल के के अग्रवाल दीपक जैन राकेश बंसल के के चौहान आदि मौजूद रहै।
मंगलवार को सुबह दस बजे सीताराम कॉलोनी से वरयात्रा होगी। दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर में ही पाणिग्रहण संस्कार होगा। तीन बजे कन्याओं को विदा कर दिया जाएगा। बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर के सानिध्य में होने वाले इस समारोह मुख्य अतिथि सांसद नवीन जैन, राम शरण मित्तल,राकेश गर्ग (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें