बरेली जोन को माह फरवरी के मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान

 

बरेली, मुरादाबाद परिक्षेत्र तथा जोन के आठ जनपदों को भी प्रथम रैंक मुरादाबाद को 31वीं रैंक प्राप्त हुयी है

नैमिष टुडे ब्यूरो
—————-
बिजनौर।अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली के निर्देशन में माह फरवरी 2024 में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली-जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध मेें प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गयी है। माह फरवरी 2024 में बरेली जोन के जन सुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन महोदय के निर्देशन में कराया गया, जिसके फलस्वरूप जोन स्तर पर बरेली जोन को माह फरवरी के मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। माह फरवरी में 49 सन्दर्भ प्राप्त हुये जिसमें सभी 49 सन्दर्भों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराया गया। उल्लेखनीय है कि विगत आठ माह में भी बरेली जोन को मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।
नोटः- शासन द्वारा संशोधित नई समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली-जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में माह फरवरी में बरेली जोन को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा (IGRS) प्रकोष्ठ में नियुक्त प्रभारी उप निरीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं महिला आरक्षी कली पाण्डेय को पुरूस्कृत किया गया।
इसी प्रकार अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन के पर्यवेक्षण में परिक्षेत्र स्तर पर बरेली एवं मुरादाबाद परिक्षेत्र तथा जोन के आठ जनपदों को भी प्रथम रैंक तथा जनपद मुरादाबाद को 31वीं रैंक प्राप्त हुयी है।
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को (IGRS) पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: