
नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर।(अनुज कुमार जैन)
अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग सात परिवारों के घर जलकर राख हो गए जिसमें करीब एक लाख का नुकसान हुआ है प्रशासन ने जांच करवाकर सहायता दिए जाने की बात कही है।
ग्राम पंचायत जयरामपुर के तुतुहीपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमे राम सुमेर, चंद्रभान, रामू ,रंगी चौहान, सूबेदार तथा शोभा चौहान का घर जलकर गया आग में चंद्रभान की 40 हजार की नगदी व जेवर जल गए, रामसुमेर तथा रामू के घर में भी रखे महिलाओं के जेवर जल गए। आग में सभी लोगो का आटा, कपड़ा, गेंहू, चावल व अन्य घरेलू उपयोग का सारा समान जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह ने बताया की मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल को भेजा गया है जांच करवाकर उचित मुवावजा दिलाया जायेगा।