शिव बारात में झूम कर नाचे बराती बारातियों को दिया गया नेग

 

नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर। (अनुज कुमार जैन)।
नंदी सवार भगवान शिव शंकर की भव्य झांकी के साथ शिव परिवार की झांकियों व उनके गणों के स्वरूप में सजे बच्चों की आकर्षक शिव बारात ठठेरी बाजार से निकाली गई। बारात में सैकड़ो लोग भारतीय वेशभूषा में सम्मिलित हुए। नगर भ्रमण के बाद शिव मंदिर के सम्मुख शिव जी का विवाह पार्वती जी के साथ विधानाचार्य पंडित राजेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। इस अवसर पर आयोजित कलेवा व व्यवहार वितरण तथा बारातियों को नेग दिए गए।
शिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के ठठेरी बाजार स्थित शिव मंदिर से भक्तों ने सायं करीब पांच बजे से बैंड-बाजों व रोड लाइट के साथ धूम-धाम से शिव बारात निकली। बारातियों का जगह-जगह भक्तों ने ठंडाई पिलाकर स्वागत किया। शिव बारात में शामिल होने पहुंचे सैकड़ो युवा सर पर टोपी लगाकर चल रहे थे। बारात के आयोजक आने वाले भक्तों को त्रिपुण्ड टीका करने के साथ धवल टोपियां व प्रसाद वितरित कर रहे थे। भक्त पूरे रास्ते बम-बम भोले व हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। शिव जी की बारात सायं पांच बजे से ठठेरी बाजार से बजाजा, रामकुंड, कोतवाली मार्ग, बस स्टॉप चौराहा से होकर चिकमंडी होते हुए तहसील, स्टेट बैंक से संकटा देवी मंदिर पहुंची। शिव बारात में शामिल झाकियों में नंदी पर सवार भगवान शंकर, राम लक्ष्मण, पार्वती, महाकाल, नंदी आदि शामिल रहे, जिनको दर्शकों ने काफी सराहा। शिव बारात में अघोरी व गणों की अद्भुत वेशभूषा व अभिनय क्षमता को देख दर्शक काफी मंत्रमुग्ध हुए। यहां से वापस हुई शिव बारात जब ठठेरी शिवाला पहुंची तो विधानाचार्य पंडित राजेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ़ गुड्डू पंडित ने आयोजक सुजीत रस्तोगी, मनोज शुक्ल, रजत अग्रवाल अखिलेश गुप्ता, रोशन गुप्ता व अन्य से वैवाहिक विधान संपन्न कराया। महा शिवरात्रि समारोह समिति ने बारातियों को नेग व व्यवहार वितरित किया। शिव की कलेवा शुरू होने के साथ शुरू हुए भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने शिव कलेवा के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बारात की सुरक्षा में कोतवाल अनिल सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस मुस्तैद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: