
नरसिंहपुर-पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के हितों से जुड़ी अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 मार्च से नरसिंहपुर से निकली पत्रकार अधिकार पद यात्रा करेली, बरमान, राजमार्ग, तेंदुखेडा, गाडरवारा, सालीचौका, बनखेड़ी होते हुए 155 किलोमीटर चल कर बुधवार को पिपरिया पहुंची।
पत्रकार अधिकार यात्रा में नरसिंहपुर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र पटेल साथ ही सालीचौका से शामिल हुए मनीराम अहिरवार भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे हैं एवं संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों व नगरों से यात्रा में पत्रकार साथी अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी तारतम्य में यात्रा जब पिपरिया पहुंची तो तीनो यात्री पत्रकारों का मंगलवारा सुभाष चौक पर भव्य स्वागत किया गया और पत्रकारों के हितों की इस मुहिम में अपना समर्थन प्रदान किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पत्रकारों की समस्याओं से जुड़े विषयों पर अपनी बात रखी गई।
पत्रकार ललित श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन मे कहा की पत्रकार का कार्य बहुत विशेष है लेकिन पत्रकारों को कोई विशेषाधिकार नही हैं, गाँव नगर व जिले के पत्रकार जमीनी स्तर पर सत्य को सामने लाते हैं जिसके चलते उनके विरुद्ध षणयंत्र होना स्वभाविक हैं, साथ ही पत्रकार अक्सर प्रभावशाली लोगों एवं माफियाओं के अवैध कार्यों का खुलासा करते हैं, ऐंसे मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना अत्यंत आवश्यक है। यात्रा मे शामिल नरसिंहपुर के पत्रकार ताराचंद पटेल द्वारा कहा हो की हम पत्रकार दूसरों मे अधिकारों के लिए लड़ते हैं तो हम अपना अधिकार लेना भी जानते हैं।
इस दौरान पत्रकार शकील नियाजी, नर्मदाप्रसाद दुबे, रमन तिवारी, प्रशांत पाठक, ओम रघुवंशी, तरुण सिलावट, नर्मदा पटैल मामा, संदीप चौरसिया, भगवान सिंग राजपूत, शिवबरन पटैल, विकास गौतम,मनीष शर्मा, नीरज श्रीवास्तव, ओम वर्मा, हरीश पांडे, लोकेश मालवीय,कीरत पटैल,नवनीत परसाई, नरेन्द्र रघुवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।यात्रा नरसिंहपुर से करेली, राजमार्ग, तेंदुखेडा, गाडरवारा बनखेड़ी होते हुए पिपरिया पहुंची है यात्रा शोभापुर सोहागपुर, बाबई, नर्मदापुरम होते हुए भोपाल रवाना होगी। जहाँ 12 मार्च को पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा। यात्रा समिति द्वारा समस्त प्रदेश के पत्रकारों से 12 मार्च को भोपाल पहुँचने की अपील की गई है।