मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की बीआरसी पर आज राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रित की अध्यक्षता में किया गया । आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों को विज्ञान के प्रति नए-नए आविष्कारों की को बढ़ावा देना है । इस प्रतियोगिता में कुल 105 परिषदीय छात्रों ने प्रतिभा किया जिसमें पांच छात्रों का चयन जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में किया गया । उनको नगद पुरस्कार व मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया । अन्य 100 छात्रों को एक्स्पोजर बजट हेतु चयनित किया गया । इस अवसर पर विभाग के समस्त एआरपी व बीआरसी स्टाफ सहित अध्यापक मौजूद रहे ।