
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित का विश्वविख्यात 84 कोशीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला दिनांक 11 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है । परंतु नगर पालिका व मेला प्रशासन की व्यवस्थाएं अभी तक पूर्ण नही हो सकी हैं । कस्बा मिश्रित में सीतापुर हरदोई मार्ग पर महंत पुलिया के पास स्थित दधीचि कुंड द्वारा से दधीच कुंड तीर्थ तक जाने वाला मार्ग भारी गड्ढा युक्त और काफी समय से जर्जर चल रहा है । मेला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक इस मार्ग को दुरुस्त नहीं कराया जा सका है । जब कि यह दधीचि कुंड तीर्थ को जाने वाला मुख्य मार्ग है । इस मार्ग पर लाखों परिक्रमार्थी पैदल चलकर दधीचि कुंड तीर्थ व दधीचि आश्रम की नित्य प्रति परिक्रमा करेंगे । मार्ग दुरुस्त न होने से लाखों परिक्रमार्थियों को पैदल चलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं ।