
आगरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा के अध्यक्ष जनपद एवं सत्र मा. न्यायाधीश विवेक संगल, प्राधिकरण के सचिव डॉ दिव्यानंद द्विवेदी के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च 2024 (द्वितीय शनिवार) को जिला एवं सत्र न्यायालय दीवानी कचहरी परिसर में आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर राष्ट्रहितैषी एवं सामाजिक संगठन रजि. भारतीय जनकल्याण क्रांति दल
(बीजेकेडी) न्यास के अध्यक्ष एवं संस्थापक वरिष्ठ समाज सुधारक बॉबी राजपूत उर्फ़ राजाराम के प्रयासों से विद्यार्थियों एवं सम्मानित अध्यापकों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत जन जागरूकता का कार्यक्रम ब्लॉक बिचपुरी क्षेत्र के जे.आर. एम विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी हरिओम चौधरी, विद्यालय प्रबंधक सम्मानित अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।