सांडा (सीतापुर) संविधान में चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के लोग वर्तमान समय में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से शोषित और उपेक्षित हो रहे हैं। औराें को आगे बढ़ाने और उनकी आवाज बुलंद करने वाले मीडिया कर्मियों की अपनी आवाज ही दब कर रह जाती है। ऐसे में अपने अधिकार को प्राप्त करने के लिए पत्रकारों को संगठित होकर संघर्ष का मार्ग अपनाना ही विकल्प रह गया है। कुछ ऐसी ही चर्चा प्रेस क्लब सांडा की बैठक में हुई है।
विकास खण्ड सकरन ब्लॉक सभागार में प्रेस क्लब सांडा की बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार हमेशा समाज की लड़ाई लड़ने का काम करते हैं। न तो कोई सुरक्षा है। आये दिन जोखिम भरे जीवन से सामना करना पड़ता है। बैठक में पत्रकारों के वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा के उपरांत प्रेस क्लब सांडा का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव (प्रवीण), महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष प्रताप भार्गव, कोषाध्यक्ष विनय अवस्थी, का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस मौके पर उपस्थित सन्तोष मिश्र, शिवकुमार गुप्त, प्रेम दीक्षित, संकेत मिश्र, अनिल यादव, सुधीर सिंह कुम्भाणी, राजकुमार राजपूत, राकेश राजपूत, राम मोहन, छोटेलाल, अनूप गौतम, पत्रकारों ने कमेटी गठन के उपरांत मासिक बैठक आहुत करने का निर्णय लिया गया। प्रेस क्लब का गठन होने से क्षेत्र के पत्रकारों में खासा उत्साह देखा गया है।