
सामाजिक कुरीतियों से रहें दूर व सजग;कथावाचक आनंद राज।
सकरन/सीतापुर:अस्पृश्यता, विभेद जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सदैव मानवसमाज के कल्याण को समर्पित जीवन ही धन्य।क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगहा ढाक के मजरा गड़वा डीह में 01 मार्च से आयोजित की जा रही बुद्ध कथा का 05 मार्च को समापन हो गया।जिसमें तथागत बुद्ध के जीवन व उपदेशों के माध्यम से मानवसमाज की सेवा के लिए सदैव हर संभव मदद मार्गदर्शन को बताया गया।कथा को सुनने के लिए हजारों समाजप्रेमी इकट्ठे हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत व कोटेदार नंदलाल राजवंशी ने की।आयोजको ग्राम प्रधान सुनीता देवी,प्रधान प्रतिनिधि मो शरीफ अहमद के प्रयास को क्षेत्रीय जनसमुदाय ने सराहा।