क्षेत्रीय आशाओं को बहला फुसलाकर कराई जाती है डिलीवरी आशाओं को दिया जाता है आधा कमीसन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रामपुर मथुरा सीतापुर
पहले से भी सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना रहा है रामपुर मथुरा का सूर्या हॉस्पिटल
दर्जन भर डॉक्टरों की डिग्री लगाकर हुआ हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन परामर्श दे रहे झोलाछाप आए दिन होती हैं अस्पताल में भ्रूण हत्याएं और आए दिन जाती हैं हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं की जानें
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा से 500 मीटर की दूरी पर चल रहा सूर्या हॉस्पिटल जिसमें लखनऊ से लगा करके दिल्ली तक के डॉक्टरों की डिग्री लगाकर कराया गया हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन में 24 घंटे एमबीबीएस तैनात भी दिखाया गया परंतु अस्पताल में परामर्श दे रहे झोलाछाप डॉक्टर वहीं सूत्रों का दबी जुबान से कहना है कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रिनवल भी नहीं कराया गया है आपको बता दे की संगत चौराहे से चिकवान पूरवा मार्ग पर संचालित सूर्या हॉस्पिटल मैं झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है और अस्पताल संचालन करता डॉक्टर ब्रजराज निषाद के द्वारा क्षेत्रीय आशाओं को पैसे का लालच देकर प्राइवेट डिलीवरी करने की सलाह दी जाती है और आशाओं को आधा पैसा भी कमीशन के तौर पर दिया जाता है और अस्पताल में आए दिन भ्रूण हत्याएं भी की जाती हैं और कई बार गरीब मरीजों की अस्पताल में मौत भी हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अंधा बनकर बैठा हुआ है कई बार सूर्या हॉस्पिटल मैं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ताला भी लगाया गया है लेकिन झोलाछाप डॉक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर को दे दी गई है उन्होंने बताया है की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सूर्या हॉस्पिटल के संचालन करता ब्रजराज निषाद एवं सूर्या हॉस्पिटल पर की जाएगी।