
मिश्रित सीतापुर / बीते शनिवार को तहसील मिश्रित के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील समांधान दिवस में ग्राम बेरसापुर निवासिनी बुजुर्ग महिला बृजबाला ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि उनकी भूमि गाटा संख्या 61 जो ग्राम बेरसापुर में स्थित है । उपरोक्त भूमि पर गांव के ही दबंग सुबोध पुत्र सुंदरलाल , प्रभात पुत्र सुंदरलाल , नंदराम पुत्र शालिकराम , सत्रोहन पुत्र चंदू ने जबरिया अवैध कब्जा कर लिया है । पीड़िता द्वारा अवैध कब्जे का विरोध करने पर सभी आरोपी एक राय होकर जान माल की धमकी देते हुए आमांदा फौजदारी हो जाते हैं । पीड़ित महिला ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जेदारों से भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की थी । परंतु आज कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पीड़िता की भूमि को कब्जा मुक्त नही कराया जा सका है ।