
नैमिष टुडे – श्रवण कुमार मिश्र ।
पड़ाव स्थल पर बना रैन बसेरा और दार्शनिक स्थल परिक्रमार्थियों का कर रहे इंतजार ।
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पौराणिक तपो भूमि कस्बा मिश्रित का विश्व विख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला आगामी 11 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है । जिसको लेकर मेला प्रशासन द्वारा सभी पड़ाव स्थलों की व्यवस्थाऐं चाक चौबंद की जा रही हैं । इस 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले का छठा पड़ाव देवगवां है । यहां पर स्थित रैन बसेरे की साफ सफाई सहयक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार व्दारा सफाई कर्मियों की टीम से साफ सफाई कराई जा रही है । यहां पर स्थित नील गंगा सरोवर , द्रोणाचार्य पर्वत आदि दार्शनिक स्थलों का रंग रोगन कराकर तैयार किया जा रहा है । यहां पर सभी परिक्रमार्थी नील गंगा सरोवर में स्नान करके सभी दार्शनिक स्थलों के पूजन दर्शन करते है । और यहीं रात्रि विश्राम करते है । इन लाखों संत , महात्माओं और परिक्रमार्थियों के ठहरने हेतु यहां पर स्थित रैन बसेरा सहित सभी पड़ाव स्थलों की फाफ सफाई जोर शोर से कराई जा रही है । खंडविकास अधिकारी प्रवीन जीत व्दारा पंचायत विभाग के एक दर्जन तक सफाई कर्मियों को साफ सफाई हेतु लगाया गया है । उन्होने बताया है । कि सभी दार्शनिक स्थलों की रंगाई पुताई कराकर रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है । पंचायत विभाग के सफाई कर्मियों द्वारा सभी पड़ाव स्थलों की साफ सफाई की जा रही है । यहां परिक्रमा मेला आने से पहले प्रकाश ब्यवस्था , पेय जल आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाऐं चाक चौबंद करा ली जाएगी ।