
नैमिष टुडे – संवाददाता मिश्रित
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत रामपुर भूड़ा में ग्राम प्रधान और तैनात पंचायत सचिव की मिली भगत के चलते सभी विकास कार्य सिर्फ सरकारी अभिलेखों तक ही सिमट कर रह गए है । यहां के निवासी कल्लू पुत्र पुत्तू , सरोजिनी पत्नी रामसेवक के खेत का समतली करण सरकारी अभिलेखो में हो चुका है । लेकिन मौके पर कोई कार्य नही हुआ है । ईश्वरदीन , राजेन्द्र , लल्तू के खेतों पर तीन बंधा निर्माण कार्य सरकारी अभिलेखो में 36 लाख 95 हजार की धनराशि से होना दिखाया गया है । परन्तु मौके पर कोई भी बंधा निर्माण कार्य दिखाई नही दे रहा है । इतना ही नही 2 लाख 86 हजार आवास श्रमांश के नाम पर निकाले गए है । इंडिया मार्का नल मरम्मत और रीबोर तथा पंचायत भवन मरम्मत आदि के नाम पर दर्जनों फर्मों के विल लगाकर लाखो रुपयों की सरकारी धनराशि आहरित की गई । परन्तु ग्राम पंचायत के किसी भी मजरे में कोई विकास कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई नही दे रहा है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।