
सांडा(सीतापुर)- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी आशा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर शुक्रवार से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हुई हैं।
धरने पर बैठी आशाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्री ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए स्थाई किया जाए। प्रतिमाह आशा को 18 हजार और संगिनी को 24 हजार रुपए निश्चित मानदेय दिया जाय तथा सुरक्षा की दृष्टि से 50 लाख का बीमा कवर सुनिश्चित किया जाय। जब वह ग्रामीण क्षेत्र से सुरक्षित प्रसव के लिए महिलाओं को अस्पताल लाती हैं इस कार्य में कभी-कभी उन्हें देर रात में अस्पताल आना पड़ता है लेकिन अस्पताल में उनके रुकने की कोई व्यवस्था नहीं होती जिससे उन्हें परेशान होना पड़ता है कार्य के दौरान अस्पताल में उनके रुकने की समुचित व्यवस्था की जाए। संगठन की अध्यक्ष कमलेश सिंह के साथ राम रानी,प्राची रूबी देवी,बिट्टो देवी,प्रेमावती,शिवलता, गीता देवी,विद्यावती,गुड्डी देवी,मिथिलेश कुमारी, शर्मा देवी,ममता देवी, सुशीला देवी,जय देवी आदि बड़ी संख्या में आशा मौजूद रही।