
सीतापुर दिनांक 03 मार्च 2024 (सू0वि0) प्रभारी अधिकारी परिवाद ने बताया कि आयुक्त महोदया लखनऊ मण्डल लखनऊ के पत्र दिनांक-29.01.2023 के क्रम में अवगत कराया गया है कि लखनऊ मण्डल के जनपदों के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले आमजन की दैनिक जीवन से जुड़ी विभिन्न समस्याएं यथा बिजली, पानी, सड़क, जल निकासी, दैवीय आपदा, वरासत, सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा, भूमि विवाद विभिन्न प्रकार की पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिलने वाले राशन आदि के निराकरण हेतु जनपद सीतापुर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में दिनांक-05.03.2024 को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक मण्डलीय जनता दर्शन आयोजित किया जायेगा।
उक्त मण्डलीय जनता दर्शन में आम जनमानस अपनी समस्या के संबंध में उपस्थित होकर प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर सकते है जिसका जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा त्वरित निस्तारण किया जायेगा।