*एक युवती ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त*

 

*कछौना, हरदोई।* कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा बेरुआ में एक युवती ने अवसाद में आकर घर में शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवारजन काफी दुखी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा बेरुआ के ग्राम चेतरा निवासी श्री राम मौर्य की 18 वर्ष की पुत्री रोशनी ने शनिवार की रात घर की चौपाल में धोती के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या ली। वह काफी दिनों से गुम सुम रहती थी। प्रारंभिक शिक्षा के बाद पढ़ाई बीच में छूट गई थी। परिवार जनों की किसी बात से आहत होकर शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटना से परिवार के लोग काफी दुखी है। मिशन नारी शक्ति स्वावलंबन की योजना जमीनी स्तर पर सही ढंग से क्रियान्वयन न होने के कारण लड़कियों में प्रारंभिक शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई बंद हो जाती है। जिससे वह सही निर्णय न लेने के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर घट जाती हैं। जिससे वह असमय मृत्यु के घाट उतर जाती है। सही काउंसलिंग न होने के कारण लोगों में आत्महत्या की घटनाओं में इजाफा है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव भी अहम कारण है। मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अक्सर युवक/युवतियां अवसाद में रहती हैं। जिसके कारण अक्सर गलत कदम उठा लेती है। जिसका दंश परिवार जिंदगी भर झेलने को मजबूर रहता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें