
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र में दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया हैं । मार्च महीने में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है । इसका भारी खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है । तहसील क्षेत्र में बीते दो दिनों तेज हवा के साथ हो रही बारिस से मटर , मसूर , चना , सरसों और सब्जी व बागवानी सहित सभी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका हो गई है । मौशम के बदले मिजाज ने किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है । तेज हवा चलने से गेहूं की फसल खेत में गिरने से काफी नुकसान हुआ है । जिससे दिन-रात मेहनत करके खेतों में फसल उगाने वाले किसानों के माथे पर अब चिंता की लकीरें पड़ गई है । यहां के किसानों ने जिला प्रशासन और प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए बर्बाद हुई फसलों का मूल्यांकन कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है ।