
अहिरोरी/हरदोई_सिर पर गंगा जल, आम्र पत्र व नारियल से सुसज्जित वैदिक मंत्रों से पूजित कलश, हवा में लहराते राम नामी पताका व ढोल नगाड़ों और श्रद्धालुओ के मुखारबिदु से फूटते जयकारे संग शनिवार को सुबह 11 बजे अहिरोरी गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। हर कोई जय श्री राम बोलने को मजबूर था। बता दें कि काईमाऊ गांव में आयोजित नौ दिवसीय 108 कुंडीय विशाल श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के प्रथम दिन अहिरोरी के मंगलगिरी आश्रम स्थित प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ से पावन जल लेकर नंगे पांव निकले सैकडों महिला-पुरुष से लेकर युवाओं-बच्चों ने पहले भूत नाथ मंदिर में पूजन पश्चात् परिक्रमा कर पूरे गांव का भ्रमण किया। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के साथ लोग जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गांव का भ्रमण करने के पश्चात सभी श्रद्धालु महायज्ञ स्थल काईमऊ पहुंचें जहां आचार्य ने विधि विधान से पूजन कर कलशों की स्थापना कराई। वेद मंत्रों के साथ कलश स्थापित किए गए। इस मौके पर यज्ञाचार्य भगवन त्रिपाठी आचार्य अरुणा शंकर द्विवेदी मनीष द्विवेदी, सिद्धांत त्रिपाठी, अजय अवस्थी, संतोष कुमार सिंह, श्याम चेंदेल, अर्पित गुप्ता, लल्ले बाबा, रविंद्र कुमार त्रिपथी, पिंटू तिवारी, पप्पू, खुल्लन तिवारी, अनुज तिवारी, विमल द्विवेदी, हरी प्रकाश, सहित सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु उपस्थित थे।