आशा कार्यकत्रियों के समर्थन में आया किसान संगठन।
सांडा/सीतापुर:आशा बहू संगठन इकाई सकरन की विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन जनमंच के जिलाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने संगठन पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आशा बहुओं की मांगों के समर्थन में समर्थन पत्र सीएचसी अधीक्षक को सौंपा।
किसान नेता ने आशा बहुओं के कार्यबहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन को गैर लोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि आपके हक से महत्वपूर्ण आपकी जिम्मेदारी उस मासूम के साथ है जिसने अभी अपनी दुनिया नहीं देखी इसलिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपनी माँगों की आवाज बुलंद करें।हमारा संगठन ही नहीं पूरे देश का सभ्य समाज आपकी मेहनत व संघर्ष का ऋणी है आपकी आवाज को सरकार तक भेजने में सामाजिक संगठन व पत्रकार बंधु आपका साथ देते रहेंगे।
आज सांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीसरे दिन भी धरना जारी रख आपलोगों ने अपने हक हुक़ूक़ के प्रति जीवटता को प्रदर्शित किया है आपलोग अवश्य सफल होंगी।
धरना स्थल पर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील राज के साथ प्रताप,विनोद,राकेश,अरविंद व समस्त आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।