योगी का बड़ा एक्शन, डीएम समेत एसएसपी को किया सस्पेंड, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपनी दूसरी पारी का आगाज धमाकेदार तरीके से किया है. जहां एक और नए मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा सौंपा है तो वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया.मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के डीएम (Sonbhadra DM) टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी (Ghaiabad SSP) पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया. सोनभद्र के डीएम को खनन एवं निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान ठीक से काम न करने के कारण सस्पेंड किया गया है, जबकि गाजियाबाद के एसएसपी अपराध न रोक पाने और कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर निलंबित हुए हैं. चंद्रविजय सिंह को सोनभद्र का नया डीएम बनाया गया है. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि टीके शिबू पर लगे आरोपों की जांच वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल को सौंपी गई है.

 

उन्होंने बताया कि टीके शिबू के खिलाफ लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. उनके खिलाफ जनप्रतिनिधियों द्वारा सोनभद्र में खनन, जिला खनिज न्यास समिति और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें की गईं. गाजियाबाद के एसएसपी पर निलंबन की कार्रवाई अपराध न रोक पाने और कर्तव्यों की निर्वहन में शिथिलता की वजह से की गई. एक ही दिन में एक आईएएस और एक आईपीएस पर कार्रवाई कर मुख्यमंत्री ने सख्त सन्देश दिया है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती जारी रखेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: