
त्योहारों पर भी खाली रहे मजदूरों के हाथ,घर परिवार की तमाम जरूरतों को पूरा करने में हो रही परेशानी।
बिसवां(सीतापुर)- मनरेगा में काम करके परिवार का पेट भरने वाले ग्रामीण क्षेत्र के हजारों मजदूरों को बीते दो माह से मजदूरी का भुगतान न मिलने के कारण त्योहारों के अवसर पर उनके हाथ खाली रहे। ऐसे में घर परिवार की तमाम जरूरतों को पूरा करने में उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।
मनरेगा मजदूर राजाराम,राम महेश,दुर्गा, सीताराम,जगन्नाथ,सुरेश, सोहनलाल,रमेश,रामनाथ,रामचंद्र,जयराम,सत्रोहन, रामकिशोर,सीमा देवी, अंजली,राधा देवी,मेनका, शिवदेवी,पूजा देवी,विनोद,हरद्वारी, आकाश,देशराज,रामपाल,सोनू,शिवराम,सियाराम, विनोद,गंगाजली,माया देवी,केतकी देवी,आदि का कहना है कि हम सब नरेगा में काम करके अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हैं लेकिन इस समय जब हमारे त्योहार मनाये जा रहे हैं तो हमें हमारे द्वारा मनरेगा में दो माह पूर्व किए गए काम की मजदूरी अब तक नहीं मिल पाई है। जिससे हमें अपने बच्चों और परिवार की तमाम जरूरतों को पूरा कर पाने में बहुत परेशानी हो रही है।