
*सीएमआई अम्बुज मिश्रा एवं जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक दीक्षित ने प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी*
*कछौना(हरदोई):* अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बालामऊ जंक्शन का नया स्टेशन भवन का निर्माण आधुनिक सुविधाओं से बनने की कवायत शुरू हो गई है। जिसका वर्चुअल शिलान्यास 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारी युद्ध स्तर पर करनी शुरू कर दी है।
बताते चलें कि नये रेलवे स्टेशन का भवन निर्माण अब दक्षिण दिशा में कराया जा रहा है। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार रेलवे ट्रैक से दक्षिण दिशा में रहेगा। प्रवेश द्वार को बेहतरीन लुक दिया जाएगा। इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा 25 करोड़ की धनराशि जारी की गई। यात्रियों को सुरक्षित बेहतर यात्रा के लिए आधुनिक सुविधाएं, सामुदायिक शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, फुट ओवर ब्रिज, सीसीटीवी कैमरा से लैस, शुद्ध पेयजल, आधुनिक पुस्तकालय, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अच्छा अस्पताल, सुरक्षा हेतु जीआरपी, आरपीएफ भवनों का कायाकल्प, उच्च क्वालिटी की वाई-फाई सुविधा, विश्राम कक्ष, प्रतीक्षालय, बैठने के लिए बेंचे, कुर्सियां, गुणवत्ता पर कैंटीन आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।पुराने आवासीय भवनों को तोड़कर कर पार्किंग, वाहन स्टैंड की व्यवस्था की जा रही है। यात्री सुविधाओं के लिए विकसित किया जा रहा है।
*बालामऊ जँ. रेलवे स्टेशन एवं सुठेना रेलवे क्रासिंग पर रेलवे अंडर पास हेतु पीएम मोदी जी 26 फरवरी को करेंगे वर्चुअल शिलान्यास-*
गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान वाणिज्य निरीक्षक अंबुज मिश्रा एवं जन सम्पर्क अधिकारी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि बालामऊ रेलवे स्टेशन आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला बनेगा। इसी के साथ सुठेना रेलवे क्रासिंग पर रेलवे अंडर पास बनाये जाने हेतु भी शिलान्यास पीएम मोदी जी के द्वारा 26 फरवरी को किया जायेगा।
यह आदर्श रेलवे स्टेशन अब मॉडल स्टेशन बनेगा। आवागमन भी सुगम होगा। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। कछौना क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी। 26 फरवरी वर्चुअल शिलान्यास को लेकर क्षेत्रीय सांसद, विधायक, एमएलसी, नगर अध्यक्ष, सभासद, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन समेत जनप्रतिनिधि साक्षी बनेंगे।