राजमार्गों का सफर हुआ महंगा, बढ़े 65 रुपए

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश के राजमार्गों पर टोल में वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुईं दरें पहली अप्रैल से लागू हो जाएंगी। अधिसूचना के अनुसार, यह बढ़ोतरी 10 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की है।प्रतिशत में यह बढ़ोतरी 10 से लेकर 18 फीसदी तक है। छोटी गाड़ियों के लिए एक तरफ की टोल दर में न्यूनतम 10 रुपये की वृद्धि है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों को दूरी के अनुसार अधिकतम 65 रुपये तक ज्यादा टोल देना होगा।

 

एनएचएआई हर वित्तीय वर्ष के आरंभ में टोल दरों की समीक्षा कर उन्हें बदलने का फैसला लेती है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने टोल दरों में बदलाव की पुष्टि की है। पेट्रोल, डीजल और गैस की दरों में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार के इस फैसले से आम लोगों पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है।

 

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर कार चालकों को एक तरफ की यात्रा के लिए अब 70 की जगह 80 रुपये, जबकि ट्रक-बस एवं अन्य बड़े वाहनों को 205 के मुकाबले 235 रुपये देने होंगे। पूरे देश के सभी टोल प्लाजा को इस बढ़ोतरी की सूचना दे दी गई है और सॉफ्टवेयर को इसी अनुसार अपग्रेड कर दिया गया है।

इधर…दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त सफर खत्म

करीब 60 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त यात्रा के दिन खत्म हो गए हैं। यहां पहली अप्रैल से वाहन चालकों को टोल चुकाना होगा। यही नहीं, पहले से तय दरों में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है।

 

सराय काले खां से काशी टोल प्लाजा तक अब कार-जीप चालकों को 140 रुपये के बदले 155 रुपये चुकाने होंगे।

इंदिरापुरम से मेरठ जाने वाले कार चालकों को काशी टोल प्लाजा पर 105 रुपये देने होंगे।

प्राकृतिक गैस : दाम दोगुना से ज्यादा बढ़े, आठ साल में सबसे ज्यादा

देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम एक अप्रैल से दोगुने से अधिक बढ़ाए गए हैं। यह आठ साल में सबसे ज्यादा है। इससे सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ेंगे। नियमित क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमत 6.10 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है। कठिन इलाकों में 9.92 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है।

पेट्रोल-डीजल फिर 80 पैसे चढ़े

तेल कंपनियों ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल व डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की। 10 दिन में इनके दाम 6.40 रुपये बढ़ चुके हैं। 22 मार्च के बाद दामों में यह नौवीं वृद्धि है।

 

कीमतों में वृद्धि के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलिंडर, सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को देशभर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने विजय चौक और महिला कांग्रेस की ओर से संसद भवन के गेट के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से राजमार्गों पर टोल वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे बसों के किराए के साथ-साथ आम महंगाई भी बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: