आना पवन कुमार हमारे घर कीर्तन में

आना पवन कुमार हमारे घर कीर्तन में

श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के 40वे हनुमान चालीसा पाठ पर आयोजित हुआ भव्य संकीर्तन

हरदोई ।श्री खाटू श्याम एकादशी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण जन्म सेवा दल व् श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा स्थानीय श्री खाटू श्याम मंदिर पर भव्य बाला जी व् खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे सीतापुर व् हरदोई के भजन गायको द्वारा भजनो का गुणगान किया गया

संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत हरदोई के भजन गायक वेद प्रकाश गुप्ता राजू ने गणेश वंदना से की इसके उपरांत श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के जिला उपप्रमुख अभिषेक गुप्ता व् जिला प्रभारी मंजू गुप्ता, संकेत तिवारी ने सभी को हनुमान चालीसा व् हनुमान आरती करवाई

सीतापुर से आये मुख्य गायक दुर्गांश शुक्ला एवं हरदोई के गायक आर्यन अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, दिव्यांश त्रिपाठी, कुमारी शालिनी त्रिपाठी ने बाला जी व् बाबा श्याम के भजन आना पवन कुमार हमारे संकीर्तन में, दुनिया चले न हनुमान के बिना, हे आर्यपुत्रो तुम्हे अयोध्या बुला रही, तू कृपा कर बाबा तेरा कीर्तन करवाऊंगा, श्याम रंगीला श्याम का घोडा है नीला, लेने आजा खाटू वाले रिंग्स के उस मोड़ पर, खाटू वाले श्याम धनी कमल हो गया, जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे, नन्द भवन में उड़ रही धूल, दीनानाथ मेरी बात जाने, मेरा तो श्याम से नाता है आदि भजन सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया इस अवसर पर समिति के सदस्य अपूर्व गुप्ता, निखिल गुप्ता सुनील अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कुणाल गुप्ता, सचिन सक्सेना, अवध राज, रवि राज, मंजेश कश्यप, हिमांशु गुप्ता, राहुल, संदीप श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव आदि ने सफल आयोजन में सहयोग किया पुजारी रवि दीक्षित व् सरोज मिश्रा ने आरती व् पूजन अर्चन संपन्न कराया आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ

इसके अलावा अपने नियमित क्रम के चालीसवे मंगलपाठ में श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के कई अन्य मंदिरो में एक साथ हनुमान चालीसा पाठ भी किया | आज श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने श्री गणेश साईं मंदिर विभूति नगर, श्री शिव मंदिर कांशीराम कालोनी, श्री महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ तथा श्री महावीर मंदिर गंज जलालाबाद मल्लावां में सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर माहौल को राममय बना दिया।

महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडे के नेतृत्व में सांय 4 बजे विभूति नगर हरदोई के श्री गणेश साई मंदिर पर बहनों ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा, राम स्तुति ,बजरंग बाण व् आरती के साथ बजरंगबली जी का पूजन किया l महिला जिला प्रमुख विनीता पांडेय ने कहा कि मुगल शासक अकबर की जेल में बंद स्वामी तुलसीदास जी ने चालीस दिन तक प्रत्येक दिन एक छंद की रचना की यही चालीस छंद हनुमान चालीसा हनुमान जी व् राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रभावशाली तरीका है और इसे भक्ति व् एकाग्रता के साथ पढ़ने से फलदायी परिणाम प्राप्त होते है व् मनुष्य सांसारिक व् भौतिक कष्टों से दूर होता है
इस मौके पर महिला संगठन की संयोजक अनीता मिश्रा, सह सयोंजक कंचन गुप्ता, नगर संयोजक आरती गुप्ता, व् प्रभारी अनीता गुप्ता ने सभी को सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कराया।

महिला जिला युवा सह प्रभारी संध्या श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांय 5 बजे कांशीराम कालोनी में स्थित श्री शिव मंदिर पर लोगो ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा राम स्तुति ,बजरंग बाण आरती के साथ सुंदर कांड का पाठ किया गया l इस मौके पर महिला युवा संगठन की पुष्पा श्रीवास्तव, रीता गुप्ता, पूनम दीक्षित, मनीषा शर्मा, पिंटू कश्यप, उमाकांति त्रिवेदी, गीता शर्मा, मधु गुप्ता, अनीता कटियार, रिंकी सिंह, मोहिनी दीक्षित, सरला गुप्ता, अजय, दीपक, शिवम्, नितिन, उतकर्ष व् सचिन आदि सदस्य शामिल रहे l

श्री शिव महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ लखनऊ रोड हरदोई में युवा प्रभारी सुमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में सभी को मंगल पाठ कराया गया | इस अवसर पर दुर्गेश तिवारी, मिंटू द्विवेदी, हरिप्रकाश तिवारी, सुशील द्विवेदी, आदर्श द्विवेदी, अंकित द्विवेदी, प्रियांशु तिवारी, सचिन द्विवेदी गोलू , संजय द्विवेदी , देवा तिवारी, अस्थाना द्विवेदी, सचिन आदि लोग शामिल रहे

मल्लावां

मल्लावां| अखंड स्वतंत्र सनातन हिन्दू राष्ट्र कार्यक्रम के तहत मल्लावां के श्री महावीर मंदिर में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ जिसमें आकाश गुप्ता,अजय गुप्ता, प्रतीक कटियार, वंश कटियार, आर्यन कटियार, पियुष् कटियार, निशु कटियार, शालू कटियार, प्रशान्त कटियार, अभिषेक कश्यप, अभिषेक सविता छोटे, अमन कटियार, विभु कटियार, अंश कटियार व अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: