*विजयवर्गीय महासभाध्यक्ष के चुनाव में धांधली का आरोप*

 

*पुनर मतदान एवं मतगणना की मांग को लेकर उम्मीदवार शुभांगी विजयवर्गीय धरने पर बैठी*

*अजमेर में केंद्रीय चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन लेने से किया इनकार और चुनाव कार्यालय छोड़ भागे*

अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु देश के 87 मतदान केन्द्रों पर बीते रविवार को हुवे मतदान में अधिकांश केन्द्रों पर आचार संहिता के खुले उलंघन, फर्जी मतदान एवं धांधली के विरोध में महासभाध्यक्ष पद की प्रत्याशी शुभांगी विजयवर्गीय शनिवार को अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र विजयवर्गीय भवन, अजमेर‌ पर पूरे दिन धरने पर बैठी।

शुभांगी विजयवर्गीय ने कहा की केंद्रीय चुनाव अधिकारी रामस्वरुप विजयवर्गीय ने अन्य प्रत्याशी महेश विजयवर्गीय से मिली भगत करते हुए देश भर के केदो पर हमारे प्रतिनिधि नहीं बैठने दिए, करीब 40 से अधिक मतदान केंद्रों के गेट पर महेश विजयवर्गीय के नाम, फोटो एवं घंटी चुनाव चिन्ह के बैनर स्वीकृत किए गए, केंद्रों के अंदर महेश विजयवर्गीय के समर्थकों को टेबल कुर्सी लगाकर बैठने की इजाजत दी जिन्होंने वहां प्रचार सामग्री विपरीत की, घंटी बजा मतदान को प्रभावित किया, बिना परिचय पत्र देखें फर्जी मतदान करवाया गया, मतदान की दिन देश भर से प्राप्त शिकायतों के आधार पर जयपुर के मतदान केंद्र वैशाली नगर, मालवीय नगर, सोडाला, मानसरोवर एवं महेश नगर का मैं स्वयं ने निरीक्षण किया तो वहां पर भी खुलेआम भारी धांधली पाई, वैशाली नगर जयपुर में हो रही अनियमितता पर आपत्ति दर्ज कर उनके निराकरण की मांग करने पर पीठासीन चुनाव अधिकारी ने निराकरण करने से मना कर दिया। मतदान केंद्र के अंदर वैधानिक रूप से बैठे अन्य प्रत्याशी महेश विजयवर्गीय के समर्थकों ने शुभांगी विजयवर्गीय एवं उनके समर्थकों से दुर्व्यवहार धक्का मुक्की बदसलूकी करते हुए अपमान किया जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना चित्रकूट जयपुर में दर्ज करवाई।

*चुनाव अधिकारी ज्ञापन लेने से किया इनकार और चुनाव कार्यालय छोड़ भागे*
शुभांगी विजयवर्गीय ने बताया कि मतगणना से एक दिवस पूर्व शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर चुनाव अधिकारी को देशभर से हुई शिकायतों के सबूत के साथ ज्ञापन देने पहुंची तो उन्होंने लेने से इनकार किया और लाइट बंद करके हमें बाहर निकलने का बोलकर पहले खुद ही घर से भाग गए जिसके वीडियो साक्ष्य के तौर पर हमारे पास उपलब्ध है, हम उनसे पुनर मतदान, एवं मतगणना स्थगित करने की मांग कर रहे थे उन्होंने ज्ञापन नहीं दिया तो शनिवार को थाना कोतवाली में सुबह लिखित शिकायत देकर धरने की सूचना दी और मतगणना केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ बैठी परंतु वहां भी चुनाव अधिकारी ने नहीं लिया ज्ञापन।

*मतगणना पर रोक एवं पुनर मतदान की मांग*
उम्मीदवार शुभांगी विजयवर्गीय के मुख्य चुनाव संचालक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि देशभर के करीब 40 मतदान केदो पर फर्जी मतदान के समाचार प्राप्त हुए उनमें से जयपुर के पांच मतदान केदो पर उम्मीदवार ने स्वयं ने फर्जी मतदान होते पकड़ा, परंतु महेश गुर्जर जी के दबाव और प्रभाव में केंद्रीय चुनाव अधिकारी रामस्वरूप विजयवर्गीय ने पुनर मतदान एवं मतगणना कराई जाने की मांग का ज्ञापन नहीं लिया है ऐसे में हमारे पास न्यायालय में जा इन चुनाव पर स्टे लगाने के विकल्प खुले हैं, जिस पर अंतिम निर्णय हम समाज के वरिष्ठ जनों के साथ मिलाकर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: