
जौनपुर/ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मुगरा बादशाहपुर में प्रस्तावित रेल आंदोलन और धरना प्रदर्शन जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में हुआ सैकड़ो लोगों ने बादशाहपुर रेलवे स्टेशन घेरा ,पूर्व सूचना दिए जाने पर रेलवे ने , मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स के साथ स्टेशन पर अपनी तैनाती बनाए रखी थी जिससे कि किसी प्रकार से आंदोलनकारी बादशाहपुर स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं कर सके और कोई तोड़फोड़ नहीं कर सके, जरौना, कटवार स्टेशन पर भी सुरक्षा के बन्दोबस्त किये गये थे, बादशाहपुर स्टेशन के बाहर जज सिंह अन्ना के आंदोलनकारी कड़ी सुरक्षा की परवाह नहीं करते हुए धरने पर बैठ गए, खबर सुनते ही उप जिलाधिकारी मछली शहर मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियो से विनती किया कि हम काम शुरू कर दिए हैं बाईपास में जाने वाली किसानों की जमीन का लिस्ट बनाकर के किसानों के पास प्रेषित की जा रही है नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा किसानों की जमीन की लिस्ट आ चुकी है और हम इस पर शीघ्र ही किसानों की जमीन खरीद करके बाईपास पर काम शुरू करेंगे वहीं अन्ना ने कहा कि यदि 10 दिन के अंदर किसानों की जमीन नहीं खरीदी जाती तो एक मार्च को जज सिंह अन्ना और उनके आंदोलनकारी का अनिश्चितकालीन आमरण मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर करने की घोषणा की। जज सिंह अन्ना ने बादशाहपुर स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस अर्चना एक्सप्रेस के ठहराव, स्टेशन का सौन्दरीकरण स्टेशन पर शराब पीने वालों का तांडव है को हटाने की मांग की है क्रांतिकारी नेता जज सिंह अन्ना,अध्यक्ष वर्दी ग्रुप सुशील पांडे सूबेदार मेजर आर पी शुक्ला कृपा शंकर उपाध्याय, देवराज पांडे, राम आधार सरोज, हीरालाल यादव, अरुण यादव, शीतला प्रसाद पांडे, लाल बहादुर पाल, संतोष तिवारी शिव प्रताप सिंह ,बसंत लाल जैसवारा, कौशल कुमार दिनेश कुमार, शिव शंकर, बंसराज पटेल,राम सनेही पटेल लक्ष्मीकांत पांडे सहित सैकड़ो आंदोलनकारी बादशाहपुर स्टेशन पर मौजूद रहे।