
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत इस्लामनगर के मजरा किशुनापुर निवासिनी फूल कुमारी पत्नी स्व. गोधन ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि वह जिलाधिकारी कार्यालय में आश्रित प्रमांण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने गई थी । परंतु वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उनका आवेदन लेने से मना कर दिया । उन्होंने कहा यहां पर सिर्फ मृतक सरकारी कर्मचारियों के ही आवेदन जमां किए जाते हैं । आम जनता के नहीं । पीड़िता का आरोप है । कि वह एक गरीब बृध्द महिला है । उसके पति का देहांत हो चुका है । उसकी दो पुत्रियां विवाह योग्य हैं । स्वर्गीय पति की धनराशि बैंक खाते में जमा है । जो बिना आश्रित प्रमांण पत्र के नहीं निकल पा रही हैं । इस लिए पीड़ित महिला ने मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर मांमले की शिकायत दर्ज कराकर आश्रित प्रमांण पत्र जारी कराए जाने की मांग की हैं ।