*विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कछौना में हुआ आयोजन

 

*(कछौना हरदोई)* विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत कछौना पतसेनी में आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने बताया कि भारत सरकार की साफ नियत के चलते शहरों की तस्वीर बदल रही है।पहले शहरों की नियमित रूप से सफाई व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते थे। आवास विहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर उन्हें शहरों में घर देने का कार्य किया है। पटरी दुकानदारों की पीएम स्वयं निधि योजना के तहत जोड़कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया। उन्हें आर्थिक संभल देकर उनके व्यवसाय को गति दी। कूड़ा निस्तारण हेतु एमआरएफ सेंटर बनाकर कूड़े का उचित प्रबंधन का कार्य चल रहा है। छुट्टा गोवंशों की समस्या के निराकरण हेतु बृहद गौशाला केंद्र प्रस्तावित है।यातायात सुगम बनाने के लिए कई दशकों से अधर में लटका नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य कराया जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बालामऊ जंक्शन से स्टेशन को अमृत योजना के तहत चयनित करके 25 करोड़ की धनराशि जारी कर नई आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन की क्षेत्र वासियों को सौगात दी। व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण दिया। बेहतर कानून व्यवस्था,अच्छी विद्युत आपूर्ति, से अच्छी सड़कों से व्यापार सुगम हो गया पड़ोस में संडीला में औद्योगिक क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी।जहां पर बड़ी कंपनियों व घरानों के उद्यमी व्यवसाय कर रहे हैं। वहीं कछौना की ज्वलंत समस्याओं जल संचयन हेतु तालाबों का सौंदरीकरण, जल निकासी, पटरी दुकानदारों को दुकानें आवंटित न होने से उनके सामने रोजगार का संकट, जाम की समस्या, बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं। जिससे नौनिहालों का सर्वांगीण विकास प्रभावित, गर्भवती, नौनिहाल, धात्री महिलाओं, के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। कई दशकों से एक्सरे मशीन,अल्ट्रासाउंड मशीन के अभाव के चलते मरीज प्राइवेट व दूर दराज शहरों में जाने को विवश हैं। कस्बे में विशेष गरीब समुदाय कई दशकों से मुख्य धारा में नहीं जुड़े जुड़ पा रहा है। आज भी रोजगार के प्रभावी अवसर न होने के कारण गलत कार्यों,शिकार,तथा शराब जैसे गलत कार्य करने को विवश हैं।कस्बे की सार्वजनिक भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा,आदि बुनियादी समस्यायों पर जनप्रतिनिधियों ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, उज्ज्वला योजना, आदि विभागों के स्टाल लगाए गए थे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ (पंकज) वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रहम कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना,व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, लिपिक जय बहादुर सिंह, अनूप दीक्षित, शिवनारायण सिंह, सभासद गण सहित प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें