*अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड सुलतानपुर के भ्रष्टाचार पर किसान नेता ने जल शक्ति मंत्री से की कार्रवाई की मांग*

 

*सीडीओ ने कहा मामले की जांच कर दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई*

सुलतानपुर / जिले के किसान नेता राम प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’ ने राम प्रकाश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड सुलतानपुर के विरूद्ध जांच समिति गठित कर भ्रष्टाचार की जांच कराने एवं उचित कार्यवाही कराने की मांग हेतु लिखित ज्ञापन देकर जल शक्ति मंत्री से शिकायत की है। किसान नेता ने राम प्रकाश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड सुलतानपुर के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का उल्लेख करते हुए कहा है कि सिंचाई खण्ड सुलतानपुर में कार्यरत स्व० निशा भारती चपरासी का स्थानान्तरण पंचम उपखण्ड में किये जाने के कारण स्व० निशा भारती कई बार अधिशासी अभियन्ता से अनुरोध किया कि खण्डीय कार्यालय में उनका स्थानान्तरण कर दिया जाय परन्तु नहीं किया गया मानसिक रूप से प्रताडित करने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी जिसमें श्री राम प्रकाश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता को नामजद प्राथमिकी पंजीकृत किया गया। राजेन्द्र प्रसाद बर्मा वरिष्ठ सहायक का स्थानान्तरण 21 जुलाई 2016 को स्वयं के अनुरोध पर कराया गया है जिसको कार्यमुक्त करने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा अनेकों पत्र जारी किये गये परन्तु श्री राम प्रकाश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता द्वारा कार्यमुक्त नहीं किया गया। श्री राजेन्द्र प्रसाद बर्मा वरिष्ठ सहायक धारा 323,504,506,342.327,427 में दिनांक 27.06.2020 को कोतवाली देहात सुलतानपुर में प्राथमिकी दर्ज है। (छायाप्रति संलग्न) जिसके द्वारा कैशियर पटल का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा है राम प्रकाश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड सुलतानपुर द्वारा पिछले तीन वित्तीय वर्ष में चांदा राजबहा के खाते में नियम विरूद्व धनराशि स्थानान्तरित को बिना बिल बाउचर के खारिज कर लिया जाता है। चांदा राजबहा के लेन देन एवं बीजको की जांच करायी जाय। दिनांक 22.03.2010 को दो राजकीय वाहन जिनकी नीलामी रहमत उल्ला एवं रईस अहमद के नाम खरीदी गयी जिसकी निर्धारित धनराशि भी जमा किया गया परन्तु वाहन के कागजात उपलब्ध नहीं होने के कारण वाहन नहीं ले गये जिसको श्री राम प्रकाश प्रजापति अधिशासी अभियन्ता द्वारा दिनांक 30.03.2023 को उक्त वाहन बिना अनुमति एवं उचित कार्यवाही किये बिना वाहन को कबाड में बेच लिया गया जब उक्त कार्यवाही की भनक मिडिया को लगी तो आनन फानन में 01.06.2023 अवशेष धनराशि स्वयं के नाम ही जमा कर लिया (छायाप्रति संलग्न)। इसी प्रकार राजेश कुमार, कनिष्ठ सहायक को बिना कोई कार्य आवंटित किये जुलाई 2023 से वेतन आहरित किया जा रहा है। रामगंज राजबहा के किमी0 33.00 के आगे बिना प्राक्कलन स्वीकृत किये एवं अनुबंध अनुबंध के बिना ही कार्य कराया। कुछ नहरों पर बिना कार्य कराये ही मुगतान की प्रकिया की जा रही है।
*क्या बोले सीडीओ-* मामले को संज्ञान में लेते हुए सीडीओ अंकुर कौशिक ने उक्त प्रकरण की जांच कराने की बात कही है और दोषी पाए जाने पर सम्बंधित संलिप्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: