
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर। सीतापुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण पाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) व क्षेत्राधिकारी महोदय महमूदाबाद के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सदरपुर सीतापुर पर नियुक्त उ.नि. दिलीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार व मुख्य आरक्षी राजू रावत द्वारा तलाश के दौरान वांछित वारण्टी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनिल कश्यप पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम अढियापुर मजरा सुखांवा कला थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 30 वर्ष को सरदार झाला के पास ग्राम सुखावा खुर्द से कल सुबह गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। बरामद नाजायज तमन्चा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना सदरपुर में पर मु.अ.सं. 05/2024/धारा 25(1-बी) आर्मस एक्ट दर्ज करके अभियुक्त का चालान जनपद न्यायालय किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 91/2013, 93/2013, 139/2018,
221/2018 व 316/2021 धारा 380 भादवि,
धारा 457/380 भादवि,
25(1 बी) आर्म्स एक्ट,
धारा 323/504/506 भादवि धारा 3(1) दं0 ध0 एससी एसटी एक्ट थाना सदरपुर में पंजीकृत है।