वार्ड सुन्दोली में 14 फरवरी से शुरू होगा रामलीला व नाट्य मंचन

 

 

महमूदाबाद-सीतापुर।(अनुज कुमार जैन)
।स्थानीय कस्बे के मोहल्ला सुंदौली में प्रति वर्ष होने वाली वार्षिक रामलीला आगामी 14 फरवरी से शुरू होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय नत्थाराम विश्वकर्मा द्वारा संस्थापित श्री रामलीला अभिनय समिति (प्राचीन) द्वारा आयोजित 71वें वार्षिक रामलीला समारोह का आयोजन बिगत 70 वर्षों की तरह इस वर्ष भी आयोजित कर रहा है। रामलीला समारोह (धनुष यज्ञ) अपने निश्चित तिथि बसंत पंचमी से तदानुसार दिनांक 14 फरवरी 2014 दिन बुधवार से 18 फरवरी 2024 तक अपने प्राचीन स्थान पर संपन्न होगी। इस कार्यक्रम के संरक्षक राजाराम उर्फ मैकू लाल जायसवाल ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी को हवन व श्री राम मुकुट की पूजा, दिनांक 15 फरवरी को दिन में नारद मोह व राम जन्म तथा रात में मुग़ल-ए-आज़म ड्रामा, 16 फरवरी को दिन में तड़का वध मारीच दरबार और रात्रि में नागिन का श्राप ड्रामा, 17 फरवरी को जनक बाजार व गौरी पूजन तथा रात्रि में लव कुश वीरता नमक ड्रामा का आयोजन किया गया है। तथा 18 फरवरी 2024 को धनुष भंग व राम कलेवा के साथ-साथ रात्रि में 9 नंबर कारतूस उर्फ पाक दामन नमक ड्रामा का आयोजन किया गया है। उन्होंने महमूदाबाद कस्बा व विभिन्न वार्डों के निवासियों से अपील की है कि इस रामलीला कार्यक्रम में और रात्रि के ड्रामा मंचन में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें