मछलीशहर/जौनपुर ब्यूरो चीफ नैमिष टुंडे अरुण कुमार दुबे
खेलकूद दीर्घायु बनाता है, अन्ना।
मछली शहर विधानसभा के ब्लाक बरसठी के चक्र दुबान गांव में 31 जनवरी से मां शीतला स्पोर्टिंग चक दुबान क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्रांतिकारी नेता जज सिंह अन्ना के द्वारा किया गया क्षेत्र के भारी संख्या में युवा क्रिकेटर , प्रतिष्ठित मानिंद मौजूद रहे । अन्ना ने कहा कि खेल से लंबी उम्र बढ़ती है और मनुष्य स्वस्थ और दीर्घायु होता है खेल से मस्तिष्क विकार सबसे ज्यादा होता है हारी हुई टीमों का प्रतिस्पर्धात्मक विकास बहुत तेज बढ़ता है। गांव खेलों की जन्मस्थली है अन्ना ने प्रधानमंत्री से और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग की है कि हर गांव में खेल मैदान की बाउंड्री कराई जाए और खेल के समस्त संसाधन मौजूद कराया जाए इस अवसर पर आयोजक आलोक दुबे, रिशु पंडित, विवेक दुबे, और मंच पर आसीन राकेश दुबे जी ,इंसान अली जी, आसाराम ओझा, रामचंद दुबे, श्याम जी दुबे, सुनील मास्टर, विनय कुमार ब्रजभूषण दूबे, सतीश दूबे मौजूद रहे।