तहरीर भोज के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं,समाजसेवी वा पत्रकारों का हुआ सम्मान

नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
*महमूदाबाद/सीतापुर*
पूर्व भाजपा विधायक एवम् सीतापुर लोक सभा सीट से संभावित भाजपा उम्मीदवारी महेंद्र यादव के द्वारा नगर स्थित जिला पंचायत गेस्ट हाउस में तहरी भोज के साथ सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के दौरान महेंद्र यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योगी और मोदी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। बीजेपी पर जनता का अटूट विश्वास है। आगामी लोकसभा के चुनाव में क्षेत्र को सम्मानित जनता फिर कमल खिलाएगी। इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, ग्रामपंचायतों के प्रधानों और समाजसेवियों सहित महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान पूर्व भाजपा विधायक बिसवां महेंद्र यादव द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों ने तहरी भोज किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश वर्मा,विजय सिंह तोमर,नीरज जैन,नागेंद्र यादव,हवलदार सिंह, अनामिका श्रम जीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष अनुज जैन, सन्तोष पाण्डे, रामनिवास,आनन्द श्रीवास्तव,एप्जा यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह वा तमाम पत्रकारों सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें