
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद सीतापुर ……
सेठ राम गुलाम इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर में नव मतदाता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुधीर सिंह जिला मंत्री एवं विधान सभा प्रभारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर के किया गया। ततपश्चात माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा के तेजस्वी सूर्या तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा का लाइव उदबोधन हुआ। इसके बाद कालेज के प्रबंधक द्वारा उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्वागत किया गया। अंत मे राष्ट्रगान करवा के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुधीर सिंह,विशिष्ट अतिथि अम्बरीश गुप्त, मोहन प्रसाद बारी,नगर अध्यक्ष रमाशंकर वर्मा, विधानसभा विस्तारक आर्यन शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक मृत्युंजय वाजपेयी, भाजपा नगर मंत्री धनन्जय वाजपेयी, व सेठ राम गुलाम के प्रबन्धक नरेश चन्द्रा एवं कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।