उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बीआरसी पर श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत शिक्षामित्र रघुवीर सिंह को अर्पित की

 

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में दिवंगत शिक्षामित्र साथी रघुवीर सिंह के गाँव गड़ी उदयराज फतेहाबाद पहुँचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना ब्यक्त की तथा शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इससे पूर्व बीआरसी केंद्र फतेहाबाद पर मृतक रघुवीर सिंह की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर पुष्पांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि विगत 13 जनवरी को आर्थिक तंगी तथा मानसिक अवसाद से ग्रसित शिक्षामित्र रघुवीर सिंह की ह्र्दयगति रुकने से असमय ही मृत्यु हो गयी थी। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा है कि रघुवीर सिंह की मौत की जिम्मेदार वर्तमान सरकार है शिक्षामित्रों को प्रतिमाह मिलने वाले अल्प मानदेय का भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि मानसिक तनाब के कारण शिक्षामित्र अपने भविष्य की चिंता में असमय ही एक एक कर दम तोड़ रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से रामनिवास सिंह चाहर, तेजवीर सिंह चाहर,नरेंद्र सिंह भगौर, देवेंद्र सिंह चाहर, भूरी सिंह सोलंकी, जगदीश सिंह डागुर,राजभान सिंह गुर्जर, ओमवीर सिंह, सुधीश शर्मा, नीटू खान, राम स्वरूप, अनिल यादव, कैलाशी यादव, जय सिंह, विजय सिंह, सतेंद्र सिंह, सतीश कुमार, अवधेश, रामवीर सिंह, अशोक कुमार, तुकमान सिंह,जगदीश सिंह, गंभीर सिंह, राघवेंद्र सिंह,शिवदेव शर्मा सहित आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें