सीएम आवास पर आयोजित किसान संवाद में गन्ना मूल्य बड़ाने के लिए सीएम योगी का किया गया आभार

 

– सांसद राजकुमार ने सीएम योगी से की प्रदेश के हर जिले में किसान भवन बनाने की मांग

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी की सांसद एवं भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर आयोजित किसान संवाद को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर गन्ना मूल्य बीस रुपए प्रति कुंटल बढ़ाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया गया। गन्ना मूल्य अब 370 रुपये प्रति कुण्टल हो गया है। जब गरीब, मज़दूर और किसान शहर में जाता है तो उन्हें रुकने की समस्या होती है। इसके लिए उनसे प्रदेश के हर ज़िले में किसान भवन बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया। राजकुमार चाहर ने कहा कि पिछले छः वर्षों के अंदर डबल इंजन की सरकार ने लगभग ₹07 लाख करोड़ की राशि सीधे अन्नदाता किसानों के खाते में भेजी है। श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व डबल इंजन की सरकार द्वारा यह अन्नदाता किसान भाइयों को उपहार है। उन्होंने आश्वासन दिया की डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अन्नदाता किसानों के हितों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बताया कि मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकालों में किसानों को मिले समर्थन के परिणामस्वरूप वे अब अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं। आखिरकार, मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि सरकार, जिसका नेतृत्व उन्होंने किया है, वह किसानों के हित में हर आवश्यक कदम उठाने के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ समर्थ है। उन्होंने वायदा किया कि सभी आवश्यक उपायों के साथ वह किसानों की कामयाबी को सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें