
सीतापुर। विकास खंड रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दहला धौराहरा बना पंचायत भवन का नही खुलता ताला सरकार की मँसाओ पर पंचायत सहायक अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी फेर रहे है पानी सरकार हर तरह की योजना गांव गांव पहुंचाने का काम कर रही है। तो वही कुछ भ्रष्ट अधिकारी इन योजनाओ को बन्द करने में लगे हुए है। आप को बताते चले ग्राम पंचायत दहला धौराहरा में बने पंचायत भवन मे हर समय ताला ही लटकता रहता है। ग्राम सेक्रेटरी रामस्वरूप भार्गव से बात करने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने पत्रकार नाम सुनकर फोन काट दिया दोबारा कई बार फोन किया गया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया पंचायत सहायक रूबी देवी जो कि अपनी मर्जी की मालिक है जब से पंचायत भवन बना हुआ है तब से एक दिन भी नहीं आई है वहां पर गांव वालों की माने तो वह सुबह आती है और फोटो खिंचवाकर बाहर से ही चली जाती है गांव वालों का कहना है कि हमें कुछ भी करना होता है तो हम लोग ब्लॉक रामपुर मथुरा जाकर दर-दर भटकते हैं वहां पर भी कुछ सुनवाई नहीं होती है गांव वालों का कहना है कि पंचायत भवन का ताला जल्द से जल्द खुलना चाहिएताला ही लटक रहा है। हलाकी महीने में एक बार भी ताला नही खुलता है। अब देखना यह है। कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है। सरकार ने लाखों रुपए लगाए पंचायत भवन बनवाने में और यहां के कुछ चंद अधिकारी अपनी मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी आवश्यक है । जो कि सरकार के लाखों रुपए लगाए हुए पंचायत भवन का ताला भी नहीं खुल रहा और घर बैठे सैलरी ले रहे हैं। और ग्राम प्रधान श्यामा देवीभी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्राम ग्राम वासियों का कहना है पंचायत भवन का ताला जल्द से जल्द खुलना चाहिए देखना यह है इसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होती है या नहीं