पेट्रोल की कीमतों में आया भारी इजाफा, जाने यहां

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

 

तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा हैउन्होंने ट्वीट कर कहा, “हर रोज सुबह की ‘वसूली और लूट’ जारी, हर रोज महंगाई का ‘गुरिल्ला हमला’ जारी। कब रुकेगी यह रोज़ सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी’? 9वें दिन भी फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोती हुई है। 9 दिनों की 8 किस्तों में अब कुल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह लूटपाट कब बंद होगी? क्या मोदी जी जबाब देंगे?”देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची तेल की कीमतें

 

देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए ए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। वहीं, डीजल का दाम 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

 

मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 115.88 रुपए और 100.10 रुपए (क्रमशः 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि) है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 106.69 रुपए (75 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96.76 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.52 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 95.42 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें