
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ हरपाल सिंह के औचक निरीक्षण में अस्पताल चुस्त दुरुस्त दिखा। औचक निरीक्षण में सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर से लगाकर उपलब्ध कई संसाधनों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वह इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और उपस्थित संसाधनों की जांच की। यहां पर उन्होंने यह भी चेक किया कि मरीज को दी जाने वाली दवा कहीं एक्सपायरी डेट की तो नहीं है। विशेषकर सीएमओ द्वारा शौचालयों की स्वच्छता का भी निरीक्षण किया गया।
सीएमओ ने महिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने बताया कि महमूदाबाद में अधीक्षक आशीष सिंह ने आते ही अस्पताल में विभिन्न जरूरी निर्माण कार्य शुरू करवा दिए हैं। कुछ दिनों पूर्व तक अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड रैन बसेरा में बना हुआ था। मगर अधीक्षक के आते ही कार्य प्रबंधन व्यवस्थित होने लगा है। सीएचसी की सेवाएं बेहतर ढंग से चल रही हैं। उनके द्वारा ऑपरेशन थिएटर भी चेक किया गया, वहां पर हो रहे सीज़ेरियन ऑपरेशन के कारण बाहर से ही निरीक्षण किया। इस दौरान उनकी दो मरीजों से उनकी बातचीत भी हुई जिनकी सीज़ेरियन ऑपरेशन से डिलेवरी हो चुकी थी। उनके निरीक्षण के दौरान किसी मरीज ने कोई शिकायत नही की, ऐसा लग रहा था सभी मरीज संतुष्ट है।