
विष्णु सिकरवार
आगरा। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर घर निमंत्रण पहुंचाने के लिए शनिवार को कस्बा नरीपुरा में भव्य कलश यात्रा और भगवा रैली का आयोजन किया गया। यह कलश यात्रा नरीपुरा से खेरिया मोड़, अजीत नगर होते हुए अयोध्या कुंज अर्जुन नगर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जीएस धर्मेश एवं पार्षद अजय गोस्वामी, मंडल उपाध्यक्ष आनंद कुमार एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।