नगर पंचायत खेरागढ़ में चल रहे घटिया निर्माण की शिकायत करने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुचें सभासदगण

 

सभासदों ने ठेकेदारों व नगर पंचायत द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की

विष्णु सिकरवार
आगरा। एक तरफ योगी सरकार दावे कर रही हैं कि प्रदेश में भय भ्रष्टाचार मुक्त सरकार काम कर रही हैं लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही सरकार की योजनाओं को ठेंगा दिखा रहे हैं। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभासदों की टोली पहुची जिन्होंने बताया कि आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ में वार्ड संख्या 13 कागारौल रोड़ नवीन सब्जी मंडी के सामने सीसी निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि कस्बे में आये दिन कोई पाइपलाइन बगैरा लीकेज होती हैं तो सीसी रोड पर को तोड़ना पड़ेगा जिसमें नगर पंचायत के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। वार्ड 12 में थाने के पास नाले व इंटरलॉकिंग का निर्माण किया जा रहा है जंहा नाले का निर्माण किया जा रहा है जबकि पुराना नाला दस फीट अंदर बना हुआ है नगर पंचायत के द्वारा अबैध कब्जा कराया जा रहा है। इन निर्माण कार्यो में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जो कि नगर पंचायत द्वारा धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के सभासद इन निर्माण कार्यों की शिकायत कर रहे हैं लेकिन ईओ व चेयरमैन की मनमानी के चलते निर्माण कार्यो को घटिया निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि नगर पंचायत मैं किये जा रहे निर्माण कार्यो की उच्चाधिकारी द्वारा जांच कराने की मांग की है। शिकायत करने वाले सभासदों में ब्रजेश तोमर,धर्मेंद्र सिंह चौहान,पवन सिकरवार,अमित वर्मा,रविन्द्र गोस्वामी, मंगो देवी,साधना गोयल,सुनीता भास्कर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें