हरगांव नगरपंचायत द्वारा संचालित कान्हा गौशाला की सूचना प्राप्त हुई की कई गौवंश मृत और कई की हालत गंभीर है । सूचना उपरांत बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंची उसने ईओ से फोन पर वार्ता की गौशाला की स्थिति बताई परंतु कोई संज्ञान न लेने पर पर चेयरमैन को सूचना दी गई जिससे चेयरमैन द्वारा नगरपालिका कर्मचारी को मौके पर भेजा गया । कर्मचारी को पहुंचते ही गौशाला में प्रवेश किया गया तो 8 गौवंश मृत हालत में और 12 से 14 गौवंश गंभीर बीमारी के हालात में मिले । इसपर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए । भड़के कार्यकर्ता को ईओ द्वारा गौसाले के घुसने पर प्रतिबंध लगाया गया । इससे नाराज कारकर्ताओ ने आज सीतापुर एसडीएम सदर को एक ज्ञापन दिया और मांग की कि गौशले प्रबंधन कार्यकारिणी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की । ज्ञापन में गौशाले की व्यवस्ताओ को सही करने की बात कही गई। ज्ञापन में प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह ,प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख विपुल, जिला संयोजक अनुज भदोरिय, जिला मंत्री त्रिपुरेश, प्रमोद सिंह,राहुल शुक्ला, गीतू सैनी,अमित सिंह, अंकित शुक्ला, कर्ण कश्यप, अरविंद यादव, मोनू, संजीव, आज लोग उपस्थित रहे।